top of page
Swirl

Top 5 free video editing software for pc in 2021 in Hindi | Go my class

Updated: Dec 7, 2021

VIDEO EDITING SOFTWARE FOR PC IN 2021

Video editing software for pc 2021
Video editing software

हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में Top 5 Best computer software for video editing के बारे में जानेंगे। अगर आपको विडियो एडिटिंग में दिलचस्पी है तो आपको Professional video editing software की आवश्यकता होगी। अगर आप YouTube के लिए भी विडियो बनाते हैं तो आपको सबसे अच्छे Video editing software की आवश्यकता होगी। Video edit करने के लिए जितना अच्छा विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग करेंगे उतना हीं आपके दर्शक को आपका यूट्यूब विडियो पसंद आएगा और उसके ओर आकर्षित होंगें। ऐसे में जरुरी है कि बेहतर विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें। इसलिए आज हम आपको window computer और laptop के लिए best free video editing software के बारे में बताएँगे जिसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। हम आशा करते हैं आप इस पोस्ट को ध्यान से अंत तक जरुर पढ़ेंगे।


1. Adobe Premiere Pro


Adobe Premiere Pro बहुत हिं लोकप्रिय Professional Video Editing और Movie Editing Software है। इसका इस्तेमाल Hollywood, Bollywood जैसे बड़े इंडस्ट्री में किया जाता है। कई बड़े Youtuber भी इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल यूट्यूब विडियो को एडिट करने के लिए करते हैं। इसको चलाना थोड़ा कठिन होता इसलिए इसे चलने के लिए पहले आपको सीखना पड़ेगा। इसमें हर तरह के effects, features, codecs उपलब्ध है। Adobe Premiere Pro को Adobe Inc. ने डेवेलोप किया है। यह सॉफ्टवेयर सभी पोपुलर फोर्मेट की विडियो इनपुट और आउटपुट को सपोर्ट करता है। इसमें लगभग सभी एडवांस लेवल के एडिटिंग ऑप्शन्स और टूल्स मिलता है।


2. Final Cut Pro


Final Cut Pro भी सबसे अच्छे और लोकप्रिय सॉफ्टवेयर में से एक है जिसको आप Window और Mac computer में विडियो एडिटिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। Final Cut Pro भी एक प्रोफेशनल विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल Hollywood और Bollywood जैसे इंडस्ट्रीज में किया जाता है। इस विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल बड़े-बड़े प्रोफेशनल विडियो एडिटर भी करते हैं। इस video editing software का खाशियत यह है कि इसके अंदर बहुत हीं बढ़िया इंटरफ़ेस है। Final Cut Pro भी लगभग सभी प्रकार के इनपुट और आउटपुट को सपोर्ट करता है।


3. Cyberlink PowerDirector


Cyberlink PowerDirector बहुत हीं बढ़िया Video Editing Software है। Cyberlink PowerDirector प्रोफेशनल और प्रीमियर विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है। ज्यादातर नए प्रयोगकर्ता इसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं। इसका यूजर इंटरफ़ेस बहुत हीं आसन और सबसे अच्छा है। इसमें कई सारे features मिलते हैं जो इसे और भी अच्छा बनाते हैं। इसमें Professional Motion Tracking के साथ screen recording का भी features है जिसके मदद से आप अपने कंप्यूटर के screen को रिकॉर्ड कर सकते हैं और इसी सॉफ्टवेयर के मदद से edit भी कर सकते है।


4. Camtasia Studio


Camtasia Studio एक बहुत हीं लोकप्रिय video editing software है जिसे प्रोफेशनल और beginners दोनों विडियो एडिटर द्वारा प्रयोग किया जाता है। Camtasia का फ्री और पेड दोनों वर्शन उपलब्ध है। Youtuber के लिए बहुत अच्छा video editing software है। इसे लाखों YouTuber video editing के लिए इस्तेमाल करते हैं। Camtasia Studio को इस्तेमाल करना बहुत हीं आसान है। इस Video editing software के मदद से आप अपने कंप्यूटर के Screen को Record भी कर सकते हैं। इसका इंटरफ़ेस बहुत आसान, बढ़िया और साधारण है। जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। इसमें Multiple Transition Option, Cursor effects, Caption, Zoom, Pan Effects, Visual Effects, Green Screen, Multi Track, Web Cam जैसे कई अन्य features है जिससे अच्छा विडियो एडिटिंग करने में मदद मिलती है।


5. WonderShare Filmora


WondareShare Filmora बहुत हीं बढ़िया और शानदार Video Editing Software है जिसे इस्तेमाल करना सबसे आसन है। ये विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर भी बहुत लोकप्रिय है। अगर आप नए यूजर हैं तो आप बहुत आसानी से Filmora का इस्तेमाल कर सकते हैं। Pro Software को इस्तेमाल करना बहुत मुश्किल होता है ऐसे में आपको शुरू में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में जरुरी है कि आप Filmora या इसके जैसा किसी basic सॉफ्टवेयर से शुरुआत करें। इसमें ढेर सारा Video Stabilization, Green Screen, Colour Tuning, Noise Removal, Advance Text Edting, Screen Recording जैसे कई Advance Features है जो Users को बहुत पसंद आता है।

तो ये थे कुछ सबसे अच्छे विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर जो आपको अच्छी क्वालिटी के विडियो एडिट करने में मदद कर सकता है। अगर आपको विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर को चलाना सीखना है तो हमारे Go my class YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें। यदि आपको लगता है की मुझे किसी अन्य सॉफ्टवेयर के बारे में भी बताना चाहिए तो कमेंट कर के बता सकते हैं और अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो लाइक करें और अपने दोस्तों को शेयर करें। जिससे उन्हें भी अच्छे विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी मिले।



आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा इसके लिए धन्यबाद !


Comments


© Copyright
bottom of page