Sentence | Go my class
- Mukesh raj
- Oct 3, 2020
- 2 min read
Updated: May 6, 2021
Sentence (वाक्य)
Such groups of words, which are sorted according to the rules of grammar, and which present the correct meaning are called sentences.
शब्दों के ऐसे समूह जो व्याकरण के नियम अनुसार एक-दुसरे से क्रमबद्ध हो, तथा जो सही अर्थ को प्रस्तुत करे उन्हें वाक्य कहा जाता है. Ex- He is playing.
* किसी भी वाक्य के दो भाग होते है :~
1.) Subject (उदेश्य) 2.) Predicate (विधेय)
1. Subject -> जिसके विषय में जो कुछ कहा जाये उसे subject कहा जाता है.
Ex- He is playing. Dog is faithful.
Note :~ किसी वाक्य का subject या तो singular या plural होहो सकता है, तथा Noun के साथ-साथ Pronoun का नही प्रयोग हो सकता है.
Ex- Sita and Gita are Beautiful girls. Ram and Shyam are playing.
2. Predicate :~ जिस subject के विषय में जो कुछ कहा जाए उसे predicate कहा जाता है. Ex- Ram is a player. ( Ram > Subject, is a player> Predicate)
Note :~ किसी भी Predicate वाले भाग में verb का नहोना अतिआवश्यक है.
Ex- You have a car. (have > verb)
Sentence पाँच प्रकार के होते हैं :~
1. Assertive Sentence (कथनात्मक वाक्य)
2. Interrogative Sentence (प्रश्नात्मक वाक्य)
3. Optative Sentence (इच्छासुचक वाक्य)
4. Imperative Sentence (आदेशनात्मक वाक्य)
5. Exclamatory Sentence (विश्म्यादीबोधक वाक्य)
1. Assertive Sentence :~ वो वाक्य जिससे कुछ करने या कहने का बोध हो, उसे Assertive sentence कहते हैं.
पहचान :- ऐसे वाक्य मूल रूप से Noun या Pronoun से शुरू होते हैं तथा वाक्य के अंत में फुल स्टॉप (.) लगा रहता है.
Ex- 1. You love your country. (.) 2. Ram is a good boy. (.)
2. Interrogative Sentence :~ जिस वाक्य से प्रश्न पूछे जाने का बोध हो, उसे Interrogative Sentence कहते हैं.
पहचान :- Interrogative sentence के Auxiliary (Do, Did, Have, was, is, am, can, could, etc.) या (what, why, where, how, etc.) से शुरू होते हैं तथा वाक्य के अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) लगा रहता है.
Ex- 1. Have you eaten? 2. Is she playing? 3. How do you do?
4. Why does she play?
3. Optative sentence :~ जिस वाक्य से आशीर्वाद, श्राप, इच्छा तथा प्रार्थना का बोध हो उसे Optative sentence कहा जाता है.
पहचान :- Optative sentence के शुरुआत मूल रूप से May शब्द से होती है तथा वाक्य के अंत में Exclamation mark (!) लगा होता है.
Ex- 1. May your get your get your aim! 2. May her dreams come true!
4. Imperative Sentence :~ जिस वाक्य से संदेश, सलाह, सुझाव, अनुरोध इत्यादि का बोध हो, उसे Imperative sentence कहा जाता है.
पहचान :- वाक्य की शुरुआत verb से होता है तथा वाक्य के अंत में फुल स्टॉप (.) होता है. Ex- 1. Buy this pen. 2. Don’t go there.
5. Exclamatory Sentence :~ जिस वाक्य से आश्चर्य, प्रशंसा, क्रोध, घृणा, ख़ुशी, दुःख, पछतावा, आदि का बोध हो, वो Exclamatory sentence कहलाता है.
पहचान :- कुछ Exclamatory वाक्य को निम्नलिखित प्रकार के शब्दों से प्रस्तुत करते है.
Ex- Ah!, Wow!, Hurrah!, Bravo!, Fie! Fie!, Pooh!, Baah!, O!, Oh! तथा कुछ Exclamatory sentence की बनावट What, How, Her, There, Would, That, Oh that तथा वाक्य के अंत में Exclamation mark लगा रहता है.
1. What a film! 2. How could it is! 3. What a photo it is! 4. Oh that he went to Patna!
Commentaires