top of page
Swirl

Verb | Go my class

Updated: Dec 10, 2021

Verb (क्रिया)


जिस शब्द से किसी कार्य के होने या करने का बोध हो, उसे क्रिया कहते है.

Ex- Play, Dance, Run, Eat, Go, Come, etc.


Verb दो प्रकार के होते हैं :~


1. Main verb (मुख्य क्रिया)

2. Auxiliary Verb (सहायक क्रिया)


1. Main Verb :~ वैसी क्रियाएँ जो अपने अर्थ को स्वतंत्र रूप से प्रस्तुत करती है, मुख्य क्रिया कहलाती है.


Ex- They cook, They Cooked


* verb के पांच रूप होते हैं, जो समय तथा उसकी परिस्थिति को व्यक्त करता है.


* Main verb दो प्रकार के होते हैं.


1. Transitive Verb

2. Intransitive Verb

1. Transitive Verb :~ वैसी क्रियाएं जो object के साथ आए, उसे Transitive Verb कहते हैं.


Ex- I play cricket.

You eat food.

Ram takes tea.

2. Intransitive Verb :~ वैसी क्रियाएं जो बिना कर्म (object) के साथ आए, उसे Intransitive Verb कहते हैं.

Ex- I run.

I dance.

She climbs.


Note :~ Transitive तथा Intransitive की पहचान के लिए किसी भी verb के पहले What शब्द का प्रयोग करते हैं.


Ex- Eat ( राम क्या खाता है.)

Come (राम क्या आता है.)

Read (राम क्या पढ़ता है.)


2. Auxiliary Verb :~ वैसी क्रियाएँ जो Tense, Voice,…etc. के निर्माण में मुख्य क्रिया की मदद करे, उसे Auxiliary Verb कहते हैं.

Ex- I am playing.

Auxiliary Verb को हम लोग दो भागों में विभाजित करते हैं.


1. Primary Auxiliary verb

2. Modal Auxiliary verb

1. Primary Auxiliary verb :~ वैसी क्रियाएँ जो आवश्यकता अनुसार अपने रूपों में बदलाव करे, उन्हें Primary Auxiliary Verb कहते हैं.

Ex-

Present Past

I > am was

He > is was

You > are were

Primary Auxiliary Verb के तीन वर्ग होते हैं :~


To do To be To have

V1 - do V1 - be V1 - have

V2 - did V2 - was/ware V2 - had

V5 – does V3 - been V3 - had

V4 - being V4 - having

V5 - is/am/are V5 - has

2. Modal Auxiliary Verb :~ वैसी क्रियाएँ जो अपने स्वतंत्र रूप के साथ किसी क्रिया के साथ कार्य करे, वे Modal Auxiliary Verb कहलाते हैं.


* Modal Auxiliary Verb 13 होते हैं.


1. May 2. Might 3. Can 4. Could

5. Shall 6. Should 7. Will 8. Would

9. Must 10. Need 11. Dare 12. Used to

13. Ought to


Note :~ 1. Modal Auxiliary का अर्थ हमेशा स्वतंत्र होता है.


2. Modal Auxiliary के साथ verb form नहीं होते हैं.


3. Modal Auxiliary के साथ verb का हमेशा मूल रूप उपयोग होता है.


4. नकारात्मक वाक्य के लिए नकारात्मक शब्द का प्रयोग Modal Auxiliary के बाद होता है.


5. Modal Auxiliary verb के साथ Adjective तथा noun दोनों के साथ कार्य करता है, परन्तु verb के रूप में आवश्यक Primary Auxiliary verb का प्रयोग करता है.

Positive Structure :~


[ Subject + Modal Auxiliary + V1 + Object]

Ex- He can play cricket.


Negative Structure :~


[ Subject + Modal Auxiliary + not + V1 + Object]

Ex- You should not dance.

Adjective


Positive Structure :~


[ Subject + Modal Auxiliary + be + adjective]

Ex- He can be honest man.


Negative Structure :~


[ Subject + Modal Auxiliary + not + be + adjective]

Ex- You should not be Honest.


Noun


Positive Structure :~


[ Subject + Modal Auxiliary + have + noun]

Ex- You should have a pen.


Negative Structure :~


[ Subject + Model Auxiliary + not + have + noun]

Ex- You should not have a pen.

May (सकना)

Use of may :~


1. May का प्रयोग optative sentence के निर्माण में होता है.


Ex- May you live long!


2. आज्ञा तथा अनुमति लेने के क्रम में


नोट :~ वाक्यों को आदर सूचक शब्दों के साथ प्रस्तुत करेंगे.


Ex- May I come in sir?


3. May का प्रयोग संभावना या अनिश्चितता को दर्शाने के लिए किया जाता है.


Note :~ प्राकृतिक आपदा वाले क्रम संभावना में चिन्हित किए जाते हैं. तथा कभी-कभी perhaps(शायद) से वाक्यों को शुरू किया जाता है.


Ex- He may die.

Perhaps he may be reading.

It may rain today.


4. उदेश्य प्राप्ति के लिए may का प्रयोग किया जाता है.


Note :~ उदेश्य प्राप्ति के लिए so that, in order that, provided that या that शब्दों का प्रयोग करते हैं तथा वाक्य की प्रकृति वर्तमान काल से सम्बंधित होता है.


Ex- We read English that may pass.

They run very fast so that they may win the race.


Might (सकना)


:~ Might मूल रूप से may का past form है.


1. Might का प्रयोग – विनर्म, आग्रह या अनुमति के लिए किया जाता है.


Trick :~ वाक्य का subject ‘I’ रहेगा तथा वाक्य में कहीं ना कहीं please शब्द का प्रयोग करेंगे.


Ex- Can I help you?

May I help you?

Might I please help you?


2. Might का प्रयोग उद्देश्य प्राप्ति के लिए किया जाता है, वाक्य का प्रभाव भूतकाल से सम्बंधित रहता है.


Ex- Ram ate so that he might live.

Can (सकना)


1. Can का प्रयोग आज्ञा या अनुमति का बोध करने के लिए किया जाता है. (इस सम्बन्ध में can, formal नहीं होता है.)


Ex- Can I go outside?


2. किसी भी आदत या स्वभाव को व्यक्त करने के लिए can का प्रयोग करते हैं.


Ex- A singer can song.

A teacher can Teach.


3. Can का प्रयोग किसी के शक्ति योग्यता तथा उसकी क्षमता का बोध करने के लिए करते है.


Note :~ इन तीनों संबंधों का प्रयोग करने के लिए verb महत्वपूर्ण स्थान रखता है, जिससे किसी के शक्ति, योग्यता तथा क्षमता का बोध होता है.


Ex- He can swim.

You can teach.

He can carry 50 kg.

Use of could (सकना)


:~ Could मूल रूप से can का past person है.


1. could का प्रयोग भूतकाल की निहित योग्यता को बताने के लिए किया जाता है.


Ex- He could pass his previous exam.


2. could का प्रयोग विनम्र, अनुरोध या अनुमति के लिए किया जायेगा, जहाँ ये मूल रूप से might के समान्तर होगा.


Ex- Could/might I bring a cup please?


Use of shall & will (गा,गे,गी)


Shall का प्रयोग I तथा we के साथ होता है और noun के साथ will का प्रयोग होता है.


1. shall तथा will का प्रयोग भविष्य की निश्चित घटना का बोध करने के लिए करते हैं.


Note:~ ऐसे सम्बंधो में में वाक्य में मौजूद समय उसकी परिस्थिति को व्यक्त करेगा.


Ex- Ram will play cricket next week.


2. निश्चित सत्य को दर्शाने के लिए will का प्रयोग किया जाता है.


Ex- A boy will be a boy.

A man will die one days.


3. आग्रह का बोध करने के लिए shall/will का प्रयोग करते है, जहाँ भविष्य का समय महत्वपूर्ण स्थान रखेगा.


Ex- Will you help me now?

Will you give me your bike, tomorrow?

Use of would


Would का प्रयोग भूतकाल के आदत को बताने के लिए किया जाता है.

1. आदत को बताने के लिए भूतकाल का समय अतिआवश्यक है तथा इसका प्रयोग सिर्फ क्रिया के साथ करेंगे. (ता था, ती थी, ते थे)


Ex- In children I would play.


2. भविष्य की इच्छा का बोध करता है. (would- चाहेगा, चाहेगी, चाहेंगें)

Ex- We would like to sing a song.

Would you like to play?

He would not like to dance.


3. आज्ञा या अनुरोध तथा विनम्रता का बोध करता है.


Note :~ विनम्र स्वभाव को प्रस्तुत करने के लिए वाक्य में please शब्द का प्रयोग होगा और वाक्य का subject, you रहेगा तथा कभी-कभी वाक्य में mind शब्द का प्रयोग कर के इस भाव को उत्पन्न करते हैं.

(mind के बाद verb हमेशा चौथे रूप में रहेगा.)


Ex- Would you please bring a cup of a tea?

Would you mind helping me?


4. तीव्र इच्छा का बोध करने के लिए would का प्रयोग करते है. (इससे पूरा होने का बोध नहीं होता है.)


Note :~ ऐसे वाक्यों की शुरुआत would that (काश) से होती है तथा वाक्य का स्वरूप Exclamatory होता है.


Ex- Would that we had knowledge!

Would that he were young!

Would that he were a bird!

5. काल्पनिक इच्छा का बोध करने के लिए -

नोट :~ ऐसे वाक्य की शुरुआत I wish/if से होती है तथा वाक्य को सही रूप देने के लिए modal auxiliary verb का प्रयोग करते हैं.


Ex- If he were a child, he would go to school.

I wish, he can pass exam.

6. दृढ़ संकल्प का बोध कराता है.


नोट :~ ऐसे वाक्य का भाव देने के लिए rather शब्द का प्रयोग किया जाता है.


Ex- I would rather play football.

He would rather dance.

7. इच्छा, चुनाव तथा पसंद का बोध करने के लिए – (prefer – कि अपेक्षा)


Trick :~ चुनाव का बोध कराने के लिए prefer शब्द का प्रयोग करते है.

Ex- I would prefer Hindi than math.

Use of should (चाहिए)


1. Should का प्रयोग सलाह तथा सुझाव देने के सम्बन्ध में किया जाता है. जहाँ सलाह का प्रभाव second person (you) पर पड़ता है.


Note :~ should का प्रभाव आपेक्षित (आवश्यक) नहीं होता है.


Ex- You should not tell a lie.

You should follow traffic rules.

You should take medicine.


2. उदेश्य प्राप्ति के लिए should का प्रयोग करेंगे.


नोट:~ उदेश्य प्राप्ति के लिए least (ताकि नहीं) का प्रयोग करेंगे.


Ex- He played least he should lose his match.


3. नैतिक दायित्व तथा विचार का बोध करने के लिए should का प्रयोग करेंगे. जहाँ यह नैतिक ज्ञान सभी के लिए लागू होगा इसलिए इसका मूल subject we रहता है.


Ex- We should not tell a lie.

We should love your country.

We should respect our elders.

We should obey our parents.

We should be honest.

Use of Ought to (चाहिए)


Ought to का प्रयोग सलाह विचार-विमर्श तथा नैतिक कर्तव्यो के लिए करते हैं.


Ex- You Ought not to tell a lie.

You ought to take medicine.


Use of must (आवश्यक चाहिए)

Must का प्रयोग जोरदार सलाह, विचार-विमर्श तथा नैतिक कर्तव्य के लिए किया जाता है.

Ex- We must be honest with our parents.


Use of need (आवश्यकता या जरूरत है)


Need मूल रूप से main verb तथा auxiliary verb दोनों स्वरूपों में उपयोग होता है. इसलिए उन्हें semi verb या semi marginal auxiliary verb कहते हैं.


Ex- You need a pen.

You need by a pen.

She need help you.

Main verb के रूप में need अपने रूप को बदलेगा उसके साथ कोई अन्य verb मौजूद नहीं होगा. अन्य verb के लिए need के बाद ‘to’ का प्रयोग किया जाता है.


Ex- She need to run.

She need your dance performance.

They need dance.

Use of dare (हिम्मत या साहस करना )


Dare मूल रूप से semi verb है.


Ex- He dare play cricket.

He dares to play cricket.


Comments


© Copyright
bottom of page