top of page
Swirl

Noun | Go my class

Updated: May 6, 2021

Noun (संज्ञा)


किसी व्यक्ति या वास्तु तथा स्थान के नाम को संज्ञा कहते है.

संज्ञा पांच प्रकार के होते हैं.


1. Proper noun (व्यक्तिवाचक संज्ञा )

2. Collective noun (समूहवाचक संज्ञा )

3. Common noun ( जातिवाचक संज्ञा )

4. Material noun (द्रव्यवाचक संज्ञा )

5. Abstract noun ( भाववाचक संज्ञा )


नोट :~ 1. Collective noun और Common noun को countable श्रेणी में रखा गया है.


2. Material noun और Abstract noun को uncountable श्रेणी में रखा गया है.


1. Proper Noun :~ जिस noun से सिर्फ एक व्यक्ति या पदार्थ का बोध हो, उसे proper noun कहा जाता है.

Ex- Mohan, Ram, Pen, Book, etc.


2. Countable Noun :~ जिस noun को गिना जा सके उसे countable noun कहते हैं.

Ex – Students, Books, country, etc.


3. Uncountable noun :~ वैसे noun जिसे गिना ना जा सके उसे uncountable noun कहते हैं.

Ex- Water, Oil, Rice, Happiness, Milk, etc.



Noun of number


Noun का मुख्य स्वरूप उनकी संख्या पर निर्भर करता है.


Number :~ Noun के जिस शब्द से उनकी एक या अधिक (वचन) रूप की चर्चा हो number कहलाती है.


Number दो प्रकार के होते हैं.


1. Singular number 2. Plural number


1. Singular number :~ जिस Noun से सिर्फ एक संख्या का बोध हो, उसे Singular number कहा जाता है.


Ex- A book, A car, etc.

2. Plural number :~ जिस Noun से एक से अधिक संख्या का बोध हो, उसे Plural number कहा जाता है.


Ex- Books, Pens, Cars, etc.

Note :~ 1. जिस प्रकार number का महत्व Noun में होता है, उसी प्रकार Verb के लिए भी number अतिआवश्यक होता है.


2. जहाँ Noun का मूल स्वरूप Singular(S) होता है वही Verb का मूल स्वरूप Plural(P) होता है.



* Singular(S) से Plural(P) बनाने का नियम :~


1. ऐसे Noun जिनके अंतिम दो अक्षरों की बनावट Consonant + y रहे तो उस y को i में बदलकर उसमें es जोड़ देते हैं.


Ex- Noun -> 1. Country(S) > countries(P) 2. City(S) > Cities(P)

Verb -> 1. Cry(P) > cries(S)


Note:~ इस example में country में y से पहले लगा r, consonant है, उसी प्रकार city में t और cry में r, consonant है. इसलिए हमने y के जगह i के साथ es जोड़कर countries(Plural) और cries(Singular) बना दिया.


2. ऐसे noun जिनके अंतिम दो अक्षर की बनावट Vowel + y रहे उस स्थिति में s जोड़कर plural का निर्माण करते है.


Ex- Noun -> Boy (S) > Boys (P)

Verb -> Play (P) > Plays (S)


Note:~ इस example में Boy में y से पहले लगा o, Vowel है, उसी प्रकार Play में a, Vowel है. इसलिए हमने y के साथ s जोड़कर Boys(Plural) Plays(singular) बना दिया.


3. ऐसे noun जिनके अंतिम अक्षर s, ss, ch, sh तथा x हो, तो उस अवस्था में es जोड़कर plural का निर्माण करते हैं.


Ex- Boss > bosses, Box > boxes, Branch > Branches, Fish > Fishes


4. जिस noun के अंतिम दो अक्षरों की बनावट Vowel + o से हो तो उसमें s जोड़कर plural का निर्माण करते हैं.


Ex- radio > radios, Folio > Folios, Bamboo > Bamboos, Cuckoo > Cuckoos


5. जब noun के अंत में o रहे तथा o के ठीक पहले कोई consonant रहे , तब उसमें es जोड़कर plural का निर्माण करते है.


Ex- Hero > Heroes, Mango > mangoes, Buffalo > Buffaloes


6. जिस noun का अंतिम अक्षर f या fe रहे तो plural बनाने के लिए f या fe को v में बदलकर उसमें es जोड़ते हैं.


Ex- Leaf > Leaves, Life > lives, Knife > knives


7. कुछ Irregular noun होते है, जिनका plural पहले से निर्मित होता है.


EX- ox > oxen, Man > men, Woman > women, Child > Children, Tooth > Teeth, Foot > Feet, etc.


8. कुछ सामान्य noun में s जोड़कर plural का निर्माण करते हैं.


Ex- pen > pens, Book > books, Shirt > Shirts, Table > Tables, Horse > Horses, Tree > Trees, etc.







Comentários


© Copyright
bottom of page