How to download study materials from go my class | Go my class se study material kaise download kare
- Go My Class
- Dec 17, 2021
- 2 min read
Updated: Dec 18, 2021
Download Study Materials/Pdf From Go my class
हैल्लो दोस्तों, आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Go my class वेबसाइट से Study Materials/PDF download करना सिखायेंगे। अगर आपको इस वेबसाइट से Study Materials/Pdf download करने में दिक्कत हो रही है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
How to download study material/pdf | Study material/pdf कैसे डाउनलोड करें
अगर आप Go my class के किसी पोस्ट के माध्यम से Study materials या Pdf डाउनलोड करना चाहते है तो आप डाउनलोड ऑप्शन कर क्लिक/टच करें।
Download ऑप्शन पर क्लिक करते हीं आप Study Material वाले पेज पर चले जायेंगे। या आपको Go my class के मेनू बटन पर क्लिक करने पर Download पेज दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर के डायरेक्ट Study material वाले पेज पर जा सकते हैं।
इसके बाद जो भी Study Material डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें। जैसे- Bihar board 12th modal paper 2022 ये एक फोल्डर है जिस पर क्लिक करते हीं 3 और फोल्डर दिखाई देगा। जैसे- arts modal paper, Science modal paper और Commerce modal paper इनमें से किसी एक पर क्लिक करें। जो आपका स्ट्रीम है।
इसके बाद आपके Stream से संबंधित सभी सब्जेक्ट(Subject) के pdf दिखाई देगा।
उस pdf पर क्लिक करते हीं डाउनलोड हो जायेगा। लेकिन अगर आप इस वेबसाइट के member नहीं हैं तो आपको Sign up पेज पर लेकर जायेगा और आपको अपने email id या facebook से Sign up या log in होना होगा तभी आप किसी भी pdf या file को Go my class के वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
आप वेबसाइट के pdf को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। किसी file या pdf को शेयर करने के लिए उस file के right side में दिख रहे 3 Dot पर क्लिक/टच करें।
3 Dot पर क्लिक/टच करते हीं आपको select items, download, share और report का Option दिखाई देगा। डाउनलोड पर टच करके pdf को डाउनलोड कर सकते हैं और शेयर पर टच करके pdf को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
दोस्तों, आज कि इस पोस्ट में आपको Go my class वेबसाइट से Study Material/pdf डाउनलोड करने के बारे में बताया गया। हम आशा करते हैं ये पोस्ट पढ़ने के बाद आपको Go my class वेबसाइट से Study Material/pdf download करने में कोई परेशानी नहीं होगी। अगर ये जानकारियाँ आपको अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक करें, जिससे हमें और अच्छे और जानकारी पूर्ण पोस्ट लिखने के लिए प्रेरणा मिलती रहे और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें जिससे उन्हें भी इस पोस्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त हो सके। अगर आपको Go my class वेबसाइट से Study Material/pdf डाउनलोड करने के बारे में कुछ पूछना हो तो कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। हम आपको जल्द जबाब देंगे।
आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!
Comments