top of page
Swirl

CSC Digital Cadets Bharti 2021-2022 Vacancy | CSC Digital Cadets Requirements | Go my class

CSC Digital Cadets Online Registration


आज की इस पोस्ट में हम CSC Digital Cadets Bharti 2021-22 के बारे में बतायेंगे। अगर आप बेरोजगार हैं और रोजगार की तलाश में हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े। निचे आवेदन का पूरा प्रोसेस बताया गया है।

भारत सरकार द्वारा IT Department (आईटी डिपार्टमेंट) के अंतर्गत कार्य करने वाले Common Service Center (CSC) के CEO डॉ. दिनेश कुमार त्यागी जी के द्वारा CSC के 11वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर CSC Digital Cadets Platform की शुरूआत किया गया। CSC Digital Cadets Bharti अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत के सभी Common Service Center के अंतर्गत आने वाले लगभग 20 लाख बेरोजगारों को रोजगार दिया जायेगा। यानी प्रत्येक Common Service Center से 5 बेरोजगार कैडेट्स की नियुक्ति की जाएगी।

CSC Digital Cadets Online Registration
CSC Digital Cadets Vacancy

Requirements of CSC Cadets | CSC Digital Cadets Bharti 2021-22

आपको बता दें कि मौजूदा समय में CSC Portal पर सरकारी और गैर-सरकारी से संबंधित हर प्रकार के सेवाएं मौजूद है। इन सेवायों की संख्या लगभग 500 से भी अधिक है, CSC के हर सेवाओं को एक VLE द्वारा संचालित करना संभव नहीं है, इसी समस्या को देखते हुए CSC Portal पर एक और नया Service (CSC Digital Cadets) launch किया गया है। CSC Digital Cadets को CSC VLE के अंतर्गत कार्य करना होगा। यानी ये CSC VLE के मददगार होंगे। CSC Digital Cadets योजना के तहत हर एक VLE के लिए 5 युवाओं का चुनाव किया जायेगा। आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार आवेदन करना है। आपकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आपके आवेदन विभाग द्वारा मंजूर किए जायेंगे। आपके आवेदन मंजूर होने के बाद आपको विभाग द्वारा मुफ्त ट्रेनिंग दिया जायेगा। ट्रेनिंग का पूरा खर्चा आईटी विभाग का होगा। भर्ती होने के बाद CSC Cadets को CSC के सेवाओं को लोगों के घर तक पहुचाना होगा। बैंकिंग क्षेत्र की सेवाएं और सरकारी स्तर पर शुरू की गई सेवाओं को ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक पहुँचाना होगा और इन सेवाओं के बारे में उन्हें जानकारी देना होगा ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को CSC के माध्यम से होने वाले सभी कार्यों के बारे में उन्हें पता रहे, जिससे उन्हें किसी काम के लिए कहीं भटकना न पड़े और बहुत हीं आसानी से CSC के सभी सेवाओं का लाभ ले सके।

Article

CSC Digital Cadets Bharti Yojna

Department

IT Department

Vacant Post

20 Lakh

Beneficiaries

All Indian citizens

Purpose

To Provide Employment

Eligible

Male/Female

How To Apply

Online

Official Website

डॉक्यूमेंट क्या-क्या लगेंगे (Documents Requirement)

  • Address Proof

  • Aadhaar Card

  • Valid Mobile Number

  • Email I'd

  • Education proof

  • Age proof

Eligibility For CSC Digital Requirements 2021


  1. CSC Digital Cadets के लिए ग्रामीण इलाकों में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर और शिक्षित आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी।

  2. बेरोजगार युवा CSC डिजिटल कैडेट्स के पद के लिए आवेदन दे सकते हैं।

  3. इस पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले ये सुनिश्चित कर ले की आपकी उम्र 18 वर्ष हो।

  4. आवेदक को कंप्यूटर या मोबाइल का बेसिक ज्ञान होना चाहिए, आवेदक के काबिलियत के अनुसार हीं इस पद पर भर्ती किया जायेगा।

  5. इस पद पर भर्ती होने वाले के लिए वेतन का कोई अधिकारिक घोषणा नहीं किया गया है। इसमें कैडेट्स को काम के अनुसार वेतन दिया जायेगा।

  6. सीएससी डिजिटल कैडेट्स सेवा के लिए चुने गए लोगों को ट्रेनिंग का खर्च सीएससी द्वारा किया जायेगा।

  7. किस कैडेट्स को क्या काम दिया जाए यह उनकी ट्रेनिंग और शैक्षिक योग्यता के आधार पर किया जायेगा।

सीएससी डिजिटल कैडेट्स का क्या काम होता है?


CSC Digital Cadets को CSC Center पर उपलब्ध सभी सेवाओं की जानकारी हर गाँव में जाकर लोगों तक पहुँचाना होगा और साथ हीं जिन लोगों को आवश्यक हो उन्हें Door Step सुविधा प्रदान करना होगा।


CSC डिजिटल कैडेट्स को CSC की सभी सेवाओं को CSC Mobile App के माध्यम से लोगों तक पहुँचाना होगा।


CSC Digital Cadets को समय-समय पर सरकार के द्वारा और CSC द्वरा सर्वे का काम उपलब्ध कराया जायेगा।


Corona Virus जैसे काल में जरूरतमंद लोगों तक सरकारी सेवाओं का लाभ और सहायता पहुचाना भी CSC Digital Cadets के माध्यम से किया जायेगा।


CSC Digital Cadets को सरकारी योजनाओं की जानकारी रखना और इन जानकारियों को ग्रामीण लोगों के साथ साझा करना जैसे- बैंक में खाता खुलवाना, बैंक से लोन लेना, आधार कार्ड बनवाना, बिजली बिल का भुगतान करना, Kisan e-mart, Enam Portal इत्यादि महत्वपूर्ण काम रहेगा।


सीएससी डिजिटल कैडेट्स के लाभ


जैसा की आप जानते हैं की सीएससी में बहुत सारी सेवाएं उपलब्ध है। CSC Digital Cadets Bharti हो जाने से CSC के सेवाओं की होम डिलीवरी ग्रामीण स्तर पर संभव हो सकेगी। अगर वर्तमान समय की बात कि जाए तो भारत सरकार के IT क्षेत्र के अंतर्गत कार्य करने वाले डिजिटल सेवा पोर्टल के तहत करीब 500 प्रकार की सरकारी और गैर-सरकारी सेवाएं दी जाति है, जिसमें बैंक खाता खोलना, बैंक खाते से पैसे की निकासी, आधार कार्ड बनाना, लोन, किसान से संबंधित योजनाएं, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, इत्यादि शामिल है।

सीएससी डिजिटल कैडेट प्लेटफार्म के माध्यम से Common Service Center पर दी जाने वाली सभी सेवाओं की जानकारी सीएससी डिजिटल कैडेट्स ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक पहुँचायेंगे। इस कार्य के बदले सीएससी डिजिटल कैडेट्स को निश्चित राशी का भुगतान किया जायेगा।

CSC Government of India द्वारा Telemedicine नाम से एक सेवा CSC Portal पर शुरू किया गया है। CSC Telemedicine सर्विस के अंतर्गत डॉक्टर से सलाह एवं सुझाव ले सकते हैं, इस स्वास्थ्य सेवा को भी CSC Digital Cadets के माध्यम से हीं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक पहुँचाया जायेगा।


CSC Digital Cadets Selection | सीएससी डिजिटल कैडेट्स नियुक्ति


CSC Digital Cadets नियुक्ति की जिम्मेदारी CSC Operator यानि CSC VLE को दिया गया है।


CSC Digital Cadets को कार्य करने के लिए क्या-क्या दिया जायेगा?


अगर आपकी सीएससी डिजिटल कैडेट्स की नियुक्ति हो जाती है तो आपको CSC SPV द्वारा Free T-Shirt, Cap, I'd Card दिया जायेगा।


CSC Digital Cadets बनने के लिए कहाँ आवेदन करें ?


अगर आप सीएससी डिजिटल कैडेट्स बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक से सम्पर्क करना होगा। उन्हें बताना होगा कि आप CSC Digital Cadets के कार्य में रूचि रखते हैं और कार्य करना चाहते हैं। ये ध्यान रखे की आप CSC VLE के अंतर्गत हीं कार्य करेंगे, आपको हमेशा उनकी बात माननी होगी और उनके कहे अनुसार हीं आपको कार्य करना होगा।

CSC Digital Cadets registration Process


इस रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को केवल CSC VLE हीं अपना सकते हैं क्योंकि इस प्रोसेस के लिए CSC ID और Password की आवश्यकता होती है।

  1. सबसे पहले CSC Digital Portal पर जाएं

  2. इसके बाद Log In बटन पर क्लिक करे और अपना CSC ID और Password दर्ज कर के CSC portal में Log In हो जाएं

  3. अब आपके सामने CSC Portal Dashboard खुल जायेगा।

  4. अब आपको Menu में Account आप्शन पर क्लिक करना है। Account आप्शन पर क्लिक करते हीं सबसे निचे आपको Cadets आप्शन दिखाई देगा, उस Cadets आप्शन पर क्लिक करें।

  5. कैडेट्स आप्शन पर क्लिक करते हीं आपके सामने नया window खुल जायेगा, जिसमें सबसे उपर Cadet Registration का आप्शन दिखाई देगा। उस Cadet रजिस्ट्रेशन आप्शन पर क्लिक करें।

  6. CSC Cadet Registration आप्शन पर क्लिक करते हीं आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।

  7. यहाँ पर आप कैंडिडेट की सभी जानकारी जैसे- आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP इत्यादि को दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

  8. उस व्यक्ति का CSC Digital Cadet Registration सफलतापूर्वक हो जायेगा।

दोस्तों, आज कि इस पोस्ट में CSC Digital Cadets के आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताया गया, साथ हीं इस से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ आपके साथ साझा किया गया। हम आशा करते हैं ये पोस्ट और इस पोस्ट से जुड़ी सभी जानकारियाँ आपके लिए फायदेमंद होगी। अगर ये जानकारियाँ आपको अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को लाइक करे जिससे हमें और भी अच्छे और जानकारी पूर्ण पोस्ट लिखने के लिए प्रेरणा मिलती रहे और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें जिससे उन्हें भी इस पोस्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त हो सके।


आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!


Comments


© Copyright
bottom of page