top of page
Swirl

Bihar Board 10th Sanskrit Objective Answers Chapter 9 अहो, सौन्दर्यस्य अस्थिरता

Updated: Apr 23


BSEB Bihar Board 10th Sanskrit Objective Answers Chapter 9 अहो, सौन्दर्यस्य अस्थिरता


हिन्दी में वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर


प्रश्न 1. कौन बहुत सुन्दर था?

(A) राजकुमार

(B) महामंत्री

(C) कर्मचारी

(D) छात्र

उत्तर : (A) राजकुमार


प्रश्न 2. यश किससे प्राप्त होता है?

(A) मध्यम कार्य

(B) निम्न कार्य

(C) उत्तम कार्य

(D) इनमें से सभी

उत्तर : (C) उत्तम कार्य


प्रश्न 3. राज कार्य में कौन मदद नहीं करता था?

(A) राजा

(B) महामंत्री

(C) मंत्री

(D) युवराज

उत्तर : (D) युवराज


प्रश्न 4. कौन स्थायी नहीं रहता है? ।

(A) सुन्दरता

(B) कुरूपता

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (A) सुन्दरता


प्रश्न 5. प्रजा की सेवा में मन लगाना कौन प्रारंभ किया?

(A) राजा

(B) युवराज

(C) मंत्री

(D) महामंत्री

उत्तर : (B) युवराज


प्रश्न 6. सौन्दर्य कैसा होता है?

(A) चंचल

(B) सुसुप्त

(C) अस्थिर

(D) स्थिर

उत्तर : (C) अस्थिर


प्रश्न 7. राजकुमार का गर्व क्या था?

(A) विद्वता

(B) महानता

(C) प्रतिष्ठा

(D) सौन्दर्य

उत्तर : (D) सौन्दर्य


संस्कृत में वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर


प्रश्न 1. कः अति सुन्दरः आसीत्?

(A) साधुः

(B) ब्राह्मणः

(C) कश्चन राजकुमारः

(D) द्वारपालः

उत्तर : (C) कश्चन राजकुमारः


प्रश्न 2. किं न स्थिरम्?

(A) लोभः

(B) मोहः

(C) क्रोधः

(D) सौन्दर्यम्

उत्तर : (D) सौन्दर्यम्


प्रश्न 3. यशः सुस्थिरम् न तु ……….।

(A) शिक्षम्

(B) सौन्दर्यम्

(C) कीर्तिः

(D) वृक्षः

उत्तर : (B) सौन्दर्यम्


प्रश्न 4. ‘शरीरस्य सौन्दर्य अस्थिरं अस्ति’- अनया कथया का  शिक्षा प्राप्यते?

(A) अच्युताष्टकम्

(B) वृक्षैः समं नपतु में जीवनम्

(C) संसारमोहः

(D) अहो, सौन्दर्यस्य अस्थिरता

उत्तर : (D) अहो, सौन्दर्यस्य अस्थिरता

 
 
 

Recent Posts

See All

Comments


© Copyright
bottom of page