top of page
Swirl

Bihar Board 10th Sanskrit Objective Answers Chapter 5 संसारमोहः

Updated: Apr 23


BSEB Bihar Board 10th Sanskrit Objective Answers Chapter 5 संसारमोहः


हिन्दी में वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर


प्रश्न 1. भगवान नरसिंह का प्रिय भक्त कौन था?

(A) प्रहलाद

(B) राम

(C) श्याम

(D) मोहन

उत्तर : (A) प्रहलाद


प्रश्न 2. सभी प्राणियों को प्रहलाद कहाँ ले जाना चाहता था?

(A) नरक

(B) बैकुण्ठ

(C) वृन्दावन

(D) काशी

उत्तर : (B) बैकुण्ठ


प्रश्न 3. कहाँ भूख नहीं लगता है?

(A) काशी

(B) नरक

(C) वृन्दावन

(D) बैकुण्ठ

उत्तर : (D) बैकुण्ठ


प्रश्न 4. जजमान को जग कराना है। किसने कहा?

(A) शिष्य

(B) संन्यासी

(C) ब्राह्मण

(D) बनिया

उत्तर : (C) ब्राह्मण


प्रश्न 5. हमलोगों को शिष्यों को उपदेश देना है। किसने कहा?

(A) शिष्य

(B) संन्यासी

(C) ब्राह्मण

(D) बनिया

उत्तर : (B) संन्यासी


प्रश्न 6. संसार मोह क्या है?

(A) संसार में जन्म लेना

(B) संसार में घूमना

(C) संसार में रहना

(D) संसार से मुक्त न होना

उत्तर : (D) संसार से मुक्त न होना


प्रश्न 7. प्रह्लाद ने विष्णु से क्या वरदान माँगा?

(A) मुक्ति

(B) भक्ति

(C) शक्ति

(D) सभी प्राणियों का वैकुंठवास

उत्तर : (D) सभी प्राणियों का वैकुंठवास


संस्कृत में वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर


प्रश्न 1. संसारस्य मोहः कीदृशः भवति?

(A) सुखकरः

(B) दुःखवाहः

(C) भयंकरः

(D) प्रीतिदायकः

उत्तर : (C) भयंकरः


प्रश्न 2. नृसिंहस्य प्रियः भक्तः कः आसीत्?

(A) प्रह्लादः

(B) नरहरिः

(C) अन्धकः

(D) हिरण्यकशिपुः

उत्तर : (A) प्रह्लादः


प्रश्न 3. वैकुंठे अनंतः अस्ति

(A) भोजनस्य

(B) आनंदः

(C) नास्ति

(D) बुभुक्षाः

उत्तर : (B) आनंदः


प्रश्न 4. भोजनस्य समस्या कुत्र नास्ति?

(A) पक्षिणः

(B) वराह

(C) वैकुंठे

(D) परिव्राजकाः

उत्तर : (C) वैकुंठे


प्रश्न 5. कः अचायत् सर्वप्राणिनां कृते वैकुंठं व्यवस्था भवेत् ?

(A) नृसिंहस्य

(B) प्रह्लादः

(C) वैकुंठे

(D) पशु-पक्षिणः

उत्तर : (B) प्रह्लादः

 
 
 

Recent Posts

See All

Comentários


© Copyright
bottom of page