Bihar Board 10th Sanskrit Objective Answers Chapter 21 भारतभूषा संस्कृतभाषा
- Go My Class
- Feb 14
- 1 min read
Updated: Apr 23
BSEB Bihar Board 10th Sanskrit Objective Answers Chapter 21 भारतभूषा संस्कृतभाषा
हिन्दी में वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1. भारत की शोभा बढ़ाने वाली भाषा कौन है?
(A) संस्कृत
(B) उर्दू
(C) फारसी
(D) अंग्रेजी
उत्तर : (A) संस्कृत
प्रश्न 2. भारत की गौरवपूर्ण भाषा कौन है ?
(A) फारसी
(B) हिन्दी
(C) संस्कृत
(D) अंग्रेजी
उत्तर : (C) संस्कृत
प्रश्न 3. किस भाषा की वाणी को लेखक प्रणाम करता है?
(A) उर्दू
(B) संस्कृत
(C) फारसी
(D) अंग्रेजी
उत्तर : (B) संस्कृत
प्रश्न 4. आधुनिक भारत में संस्कृत की स्थिति कैसी है?
(A) उच्च
(B) निम्न
(C) उपेक्षित
(D) अपेक्षित
उत्तर : (C) उपेक्षित
संस्कृत में वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1. …… संस्कृतभाषा विलसतु हृदये हृदये।
(A) श्वासे
(B) प्राणिमि
(C) भारतभूषा
(D) समग्रे
उत्तर : (C) भारतभूषा
प्रश्न 2. आधुनिकभारते संस्कृतस्य सम्यक् स्थितिः ………।
(A) नास्ति
(B) नाश्यति
(C) अस्ति
(D) यामो
उत्तर : (A) नास्ति
प्रश्न 3. संस्कृतशिक्षकाः अपि सरलरूपेण संस्कृतस्य व्यवहारं न ………………..
(A) कुर्वन्ति
(B) कञ्चित्
(C) यस्मिन्
(D) नाहम्
उत्तर : (A) कुर्वन्ति
Comments