top of page
Swirl

Bihar Board 10th Sanskrit Objective Answers Chapter 20 समयप्रज्ञाः

Updated: Apr 23


BSEB Bihar Board 10th Sanskrit Objective Answers Chapter 20 समयप्रज्ञाः


हिन्दी में वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर


प्रश्न 1. दुर्गा दास कैसा युवक था?

(A) बुद्धिमान

(B) चोर

(C) मूर्ख

(D) कोई नहीं

उत्तर : (A) बुद्धिमान


प्रश्न 2. गाँव में कौन-सा जानवर आया है?

(A) चीता

(B) शेर

(C) बाघ

(D) हिरण

उत्तर : (C) बाघ


प्रश्न 3. एक मनुष्य को किसने मार दिया?

(A) चीता

(B) बाघ

(C) शेर

(D) हिरण

उत्तर : (B) बाघ


प्रश्न 4. बरगद के वृक्ष की ओट में कौन था?

(A) चीता

(B) शेर

(C) बाघ

(D) हिरण

उत्तर : (C) बाघ


प्रश्न 5. बाघ को किसने मारा?

(A) दुर्गादास ने

(B) मोहनदास ने

(C) पथिक ने

(D) लोगों ने मिलकर

उत्तर : (D) लोगों ने मिलकर


प्रश्न 6. किसने ‘चोर-चोर’ शोर किया?

(A) पथिक ने

(B) स्त्री ने

(C) लड़के ने

(D) दुर्गादास ने

उत्तर : (D) दुर्गादास ने


संस्कृत में वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर


प्रश्न 1. के व्यानं मारितवान्? ।

(A) व्याघ्रः

(B) भीमः

(C) शुकदेवः

(D) ग्रामीणजनाः

उत्तर : (D) ग्रामीणजनाः


प्रश्न 2. कः ‘चोरः चोरः’ इति आक्रोशं कृतवान्?

(A) दुर्गादासः

(B) रविदासः

(C) वृद्धः

(D) वृद्धमहिलाः

उत्तर : (A) दुर्गादासः


प्रश्न 3. जनाः कस्य समयप्रज्ञां श्लाधितवन्तः?

(A) राजस्व

(B) कृपणः

(C) ग्रामीणजनाः

(D) दुर्गादासस्य

उत्तर : (D) दुर्गादासस्य


प्रश्न 4. दुर्गादासः एकस्य ग्रामस्य ………. आसीत्।

(A) कृषकः

(B) शिक्षकः

(C) बुद्धिमान युवकः

(D) चोरः

उत्तर : (C) बुद्धिमान युवकः

 
 
 

Recent Posts

See All

Comentarios


© Copyright
bottom of page