top of page
Swirl

Bihar Board 10th Sanskrit Objective Answers Chapter 2 यदेवस्य औौदार्यम्

Updated: Apr 23


BSEB Bihar Board 10th Sanskrit Objective Answers Chapter 2 यदेवस्य औौदार्यम्


हिन्दी में वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर


प्रश्न 1. गीत-गोविन्द के रचयिता कौन हैं?

(A) कालिदास

(B) सूर्यदेव

(C) जयदेव

(D) तुलसीदास

उत्तर : (C) जयदेव


प्रश्न 2. जयदेव किसके रचनाकार हैं?

(A) गीता

(B) रामायण

(C) महाभारत

(D) गीत-गोविन्द

उत्तर : (D) गीत-गोविन्द


प्रश्न 3. किसकी उदारता महान है?

(A) कालिदास

(B) जयदेव

(C) सूर्यदेव

(D) तुलसीदास

उत्तर : (B) जयदेव


प्रश्न 4. जयदेव को कुएँ से कौन निकाला?

(A) राजा

(B) महाराजा

(C) प्रजा

(D) मंत्री

उत्तर : (B) महाराजा


प्रश्न 5. जयदेव को किसने लुटा?

(A) लूटेरा

(B) प्रजा

(C) मंत्री

(D) पंडित

उत्तर : (A) लूटेरा


प्रश्न 6. जयदेव को राज दरबार का राजपंडित किसने बनाया?

(A) राम सेन

(B) लक्ष्मण सेन

(C) कृष्ण सेन

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : (B) लक्ष्मण सेन


प्रश्न 7. जयदेव कौन थे?

(A) गायक

(B) वादक

(C) गीतगोविन्द के रचयिता

(D) तीर्थयात्री

उत्तर : (C) गीतगोविन्द के रचयिता


प्रश्न 8. लुटेरों की क्या गति हुई?

(A) भाग गए

(B) धरती में समा गए

(C) डर गए

(D) राजा द्वारा दंडित हुए

उत्तर : (B) धरती में समा गए


संस्कृत में वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर


प्रश्न 1. जयदेवः कः आसीत्?

(A) गीतगोविन्दः

(B) कथावाचकः

(C) गीतगोविन्दस्य रचयिता

(D) पंडितः

उत्तर : (C) गीतगोविन्दस्य रचयिता


प्रश्न 2. ‘गीतगोविंदस्य’ रचयिता आसीत्

(A) रामदेवः

(B) जयरामः

(C) जयदेवः

(D) महादेवः

उत्तर : (C) जयदेवः


प्रश्न 3. महाकवि जयदेवस्य ………. देशे सर्वत्र प्रस्ता आसीत्।

(A) कूपे

(B) वयं

(C) धनम्

(D) कीर्तिः

उत्तर : (D) कीर्तिः


प्रश्न 4. जयदेव्य कि कर्तयित्वा कूपे क्षिप्तवन्तः?

(A) पानीपादं

(B) पाणिपादं

(C) पलायनं

(D) यथापूर्वम्

उत्तर : (B) पाणिपादं


प्रश्न 5. कस्य कीर्तिः देशे सर्वत्र प्रसूता आसीत्?

(A) रामदेवः

(B) जयदेवस्य

(C) गीतदेवस्य

(D) रायगोविन्द

उत्तर : (B) जयदेवस्य


प्रश्न 6. किम् जयदेवः धनमणि अर्पयन्ति स्म?

(A) राजभवने

(B) राज्ञः

(C) जनाः

(D) महाकविः

उत्तर : (C) जनाः


प्रश्न 7. तदा लुण्ठकानाम् एतादर्श व्यवहारं सोदुम् अशक्तवती …..स्वयमेव विदीर्णा अभवत्।

(A) कूपे

(B) अरण्यम

(C) केचन

(D) भूमिः

उत्तर : (D) भूमिः

 
 
 

Recent Posts

See All

Comments


© Copyright
bottom of page