Bihar Board 10th Sanskrit Objective Answers Chapter 10 संस्कृतेना जीवनम्
- Go My Class
- Feb 14
- 1 min read
Updated: Apr 23
BSEB Bihar Board 10th Sanskrit Objective Answers Chapter 10 संस्कृतेना जीवनम्
हिन्दी में वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1. संस्कृत किसकी भाषा है?
(A) वृक्ष
(B) दानव
(C) देवता
(D) पशु
उत्तर : (C) देवता
प्रश्न 2. वाणी में शीघ्र निपुणता किससे प्राप्त कर सकते हैं?
(A) संस्कृत
(B) हिन्दी
(C) अंग्रेजी
(D) उर्दू
उत्तर : (A) संस्कृत
प्रश्न 3. संस्कृत बोलने से कौन प्रसन्न होते हैं?
(A) वृक्ष
(B) दानव
(C) पशु
(D) देवता
उत्तर : (D) देवता
प्रश्न 4. शब्द रूपों में सिद्धि कैसे प्राप्त होती है?
(A) बोलने से
(B) लिखने से
(C) पढ़ने से
(D) कोई नहीं
उत्तर : (B) लिखने से
प्रश्न 5. संस्कृत में चिंतन करने से किसकी वृद्धि होती है?
(A) सद्गुण
(B) अवगुण
(C) दुर्गुण
(D) कोई नहीं
उत्तर : (A) सद्गुण
प्रश्न 6. संस्कृत जीवन कैसे है?
(A) इससे धन मिलता है
(B) इससे लेखन, भाषण, चिंतन मिलता है
(C) इससे रस मिलता है
(D) इससे दोस्त मिलता है
उत्तर : (B) इससे लेखन, भाषण, चिंतन मिलता है
संस्कृत में वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1. किम्भाषणंसर्वगर्वनाशकम् ?
(A) तत्परं
(B) राजकुमारं
(C) संस्कृतेन
(D) सद्गुणः
उत्तर : (C) संस्कृतेन
प्रश्न 2. संस्कृतेन खेलनम् कुर्महे सखे …।
(A) सत्वरम्
(B) सन्ततम्
(C) चिरम्
(D) सत्वरम्
उत्तर : (C) चिरम्
प्रश्न 3. कवेः चिन्तनं सद्गुणाभिवर्धनम् ……….।
(A) सत्वरम्
(B) सततम्
(C) संस्कृतेन
(D) सर्वदेवदेवता
उत्तर : (C) संस्कृतेन
प्रश्न 4. संस्कृते लेखनेन, पठनेन, भाषणेन, चिन्तनेन च ……….।
(A) वाचालं
(B) वाग्विर्धनं
(C) सत्वरम्
(D) सर्वगर्वनाशकम्
उत्तर : (B) वाग्विर्धनं
Commentaires