top of page
Swirl

Aadhar E-learning Portal 2022 Register, Login & Certificate Download | go my class

Uidai New E-Learning Portal 2022


Aadhar Center लेने के लिए जारी हुआ नया वेबसाइट


नया आधार कार्ड पोर्टल इ-लर्निंग क्या है ?


दोस्तों, आधार कार्ड द्वारा नया पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसमे आप बिल्कुल फ्री में प्रशिक्षण ले सकते हैं और UIDAI द्वारा एक सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। यह सर्टिफिकेट उन लोगों को दिया जायेगा जो Uidai E-Learning पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे तो आज के इस पोस्ट में हम पूरी जानकारी देने वाले हैं। Uidai द्वारा नया पोर्टल क्यूँ लॉन्च किया गया, इससे किस प्रकार का लाभ मिलने वाला है, कौन-कौन इस पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं और इस पोर्टल पर कौन-कौन सर्विसेस हैं इसकी सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में आपके साथ साझा करने वाले हैं।

Uidai New E-Learning Portal 2022- Go my class
Uidai New E-Learning Portal 2022

जैसा की आप सब जान चुके है की आधार कार्ड के तरफ से एक नया पोर्टल लॉन्च न्क्लिया जिसके माध्यम से आप आधार कार्ड का अलग तरह के कोर्स का प्रशिक्षण ले सकते हैं, और इसके मध्यम से आप आधार कार्ड से जुड़े सभी कार्य को बहुत आसानी से कर सकते है। यदि आप UIDAI new e-learning portal में किसी भी कोर्स को कम्पलीट करते हैं तो आपको एक सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा। जिसका प्रयोग आप कई कार्यों में कर सकते हैं।



Uidai new e-learning portal से मिलने वाले लाभ


आधार कार्ड के काम से जुड़े प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसके माध्यम से आधार कार्ड से जुड़े सभी कामों को आसानी से कर सकते हैं। उसके साथ-साथ आपको एक सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा।


पोर्टल का नाम

uidai new e-learning portal

e-learning portal की घोषणा

Uidai

Training Mode

Online

लाभ

फ्री ट्रेनिग दिया जायेगा। आधार कार्ड से जुड़े सभी काम कर सकते हैं।

ऑनलाइन ऑफिसियल पोर्टल


How to Apply uidai e-learning portal । uidai e-learning में अपना रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?



  • uidai e-learning में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा

  • उसके बाद आपको एनरोलमेंट वाले सेक्शन पर क्लिक करना होगा।

  • एनरोलमेंट वाले सेक्शन पर क्लिक करने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन का बटन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें।

  • रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको अपना बेसिक डिटेल्स भरना होगा।

  • बेसिक डिटेल्स में आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, एजेंसी टाइप में एनरोलमेंट और एजेंसी का नाम भरना होगा और सबमिट कर देना है।

  • सबमिट करने के बाद आपने जो आपने ईमेल आईडी दिए हैं उस पर एक वेरिफिकेशन लिंक भेजा जायेगा।

  • ईमेल open कर के वेरिफिकेशन mail को open कर के verify कर लें।

  • verify successful होने के बाद आपका Log In id generate हो जायेगा।

  • इसके बाद आप Uidai e-learning dashboard पर आकार लोग इन बॉक्स में अपना यूजर id पासवर्ड दाल कर लोग इन हो जाए।

  • लोग इन होने के बाद आल कोर्स पर क्लिक करें, यहाँ आपको हिंदी और अंग्रेजी में कोर्स दिखेगा। आपको अपने हिसाब से कोर्स का चुनाब कर लेना है और कोर्स को पूरा पढ़ लेना है।

  • पूरा कोर्स पढने के बाद एग्जाम देना है। एग्जाम पास होने के बाद आपको सर्टिफिकेट दिया जायेगा।



दोस्तों आज के इस पोस्ट में Uidai e-learning portal के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देने की पूरी कोशिश किया। जिससे आपको Aadhar e-learning portal से जुड़ी सारे सवालों के जवाब मिल सकते हैं। आज का ये पोस्ट कैसा लगा ये कमेंट बॉक्स के माध्यम से बताना न भूले और यदि इस पोस्ट से जुड़े आपके पास कुछ सवाल या सुझाव हो तो हमें जरुर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों को जरुर शेयर करें जिससे उन्हें भी आधार इ-लर्निंग के बारे में जानकारी मिल सके।


पूछे गए सवालों के जवाब:-


1. क्या आधार इ-लर्निंग पोर्टल आधार सेंटर लेने के लिए जरुरी है?


जी हाँ- जैसे आपको आधार सुपरवाइजर/ऑपरेटर का सर्टिफिकेट आधार सेंटर के लिए जरुरी है ठीक उसी तरह Uidai का इ-लर्निंग सर्टिफिकेट भी जरुरी है आधार center लेने के लिए


2. आधार न्यू पोर्टल लोग इन कैसे होगा ?


आधार न्यू पोर्टल पर लोग इन करने के लिए आपको इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद आपको यूजर id और पासवर्ड मिलेगा। उस id और पासवर्ड से इस पोर्टल में लोग इन हो सकते हैं।


3. Uidai E-Learning Certificate कैसे डाउनलोड कैसे करें?


Uidai E-Learninmg Certificate Download करने के लिए सबसे पहले आपको इसका असाइनमेंट कम्पलीट करना होगा। उसके बाद आपको एक एग्जाम देना होगा, एग्जाम देने के बाद आप का सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का आप्शन हाईलाइट हो जायेगा और आप अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।


4. E-learning portal पर log in होने के लिए क्या-क्या जरुरत होता है?


इ-लर्निंग पोर्टल पर लोग इन होने के लिए आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होती है जिसे आप रजिस्ट्रेशन वाले बटन पर क्लिक कर के आप आईडी पासवर्ड जनरेट कर सकते हैं।



आप भी अपना सवाल Go my class के Discussion Tab के माध्यम से पूछ सकते है। आपके सवालो के उत्तर देने का पूरा प्रयास करेंगे।


धन्यबाद!

Comments


© Copyright
bottom of page